Science, asked by maahira17, 1 year ago

उन घटकों के नाम बताइए, जो किसी स्थान के मोसम को निर्धारित करते हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
23

Answer:

उन घटकों के नाम, जो किसी स्थान के मौसम को निर्धारित करते हैं निम्न प्रकार से हैं :  

तापमान, आद्रता, वायु वेग तथा वर्षा  

Explanation:

मौसम : किसी स्थान विशेष पर वातावरण की दिन की स्थिति को मौसम कहा जाता है। मौसम आरामदायक हो सकता है, या बहुत गर्म या ठंडा हो सकता है। मौसम में सभी परिवर्तन सूर्य के कारण होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (मौसम, जलवायु तथा जलवायु के अनुरूप जंतुओं द्वारा अनुकूलता) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13208671#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

दिन में किस समय ताप के अधिकतम और न्यूनतम होने की संभावना होती हैं।

https://brainly.in/question/13215914#

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

(i)  दीर्घ अवधि के मोसम का औसत ------ कहलाता हे।

(ii) किसी स्थान पर बहुत कम वर्षा होती है और उस स्थान का तापमान वर्ष भर उच्च रहता है, उस स्थान की जलवायु _____________और ______________होगी।

(iii) चरम जलवायवी परिस्थितियों वाले पृथ्वी के दो क्षेत्र_______________और

________________ हैं।

https://brainly.in/question/13216080#

Answered by Anonymous
19

Answer:

Explanation:

उन घटकों के नाम, जो किसी स्थान के मौसम को निर्धारित करते हैं निम्न प्रकार से हैं :  

तापमान, आद्रता, वायु वेग तथा वर्षा  

Similar questions