Hindi, asked by swetaverma75894, 8 months ago

उन्होंने सरलता के साथ उत्तर दिया इस वाक्य को शुद्ध कीजिए​

Answers

Answered by akkuchoudhary0143
18

Answer:

unhone saralta ke sath Uttar Diya

Answered by bhatiamona
3

उन्होंने सरलता के साथ उत्तर दिया इस वाक्य को शुद्ध कीजिए​।

ये वाक्य का शुद्ध रूप इस प्रकार है..

उन्होंने सरलता से उत्तर दिया।

कुछ अन्य अशुद्ध वाक्यों का शुद्ध रूप...

(क) गर्म गाय का दूध पीना चाहिए I

शुद्ध रूप.= गाय का गर्म दूध पीना चाहिये।

(ख) सोहन ने एक ताँबे की बाल्टी लाया I

शुद्ध रूप = सोहन एक ताँबे की बाल्टी लाया।

(ग) मोहन आपको धन्यवाद देता है I

शुद्ध रूप = मोहन ने आपको धन्यवाद दिया है।

(घ) कल सोहित को भरी भूक लगी थी I

शुद्ध रूप = कल सोहित को बड़ी तेज भूख लगी थी।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4678972

बलिदानियों का देश सदा आभारी रहेगा (सुध रूप में लिखें)

Similar questions