Hindi, asked by Anonymous, 8 months ago

उन कार्यों की सूची बनाइए जिनमें आप अपने अभिभावकों की सहायता करते हैं |

Answers

Answered by shishir303
0

किसी भी परिवार में पारिवारिक कार्यों में परिवार के सभी सदस्यों को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए, इससे ना केवल परिवार सदस्यों के आपसी संबंध सुदृढ़ होते हैं बल्कि पारिवारिक सदस्यों के बीच आत्मीयता उत्पन्न बढ़ती है।

इसी संबंध में दो बच्चों रिया और रेयांश के अपने मम्मी-पापा के कार्यों में सहायता संबंधी कुछ बातें...

रिया और रेयांश —  बहुत से ऐसे कार्य हैं, जिनमें हमअपने अभिभावकों की सहायता करते हैं ताकि उन पर कार्य का बोझ कम पड़े। हम अपने मम्मी पापा की निम्नलिखित कार्यों में निंरतर सहायता करते हैं....

  • बाजार से कोई सब्जी लानी हो तो हम मम्मी को बाजार नही जाने देते बल्कि स्वयं जाकर बाजार से सब्जी ले आते हैं। मम्मी ने हमें ताजी सब्जियों की पहचान करना सिखा दिया है।
  • मम्मी जब कपड़े धोकर निकालती है, तो हम वो कपड़े धूप में सुखाने के लिये डाल आते है, जिससे मम्मी के समय की बचत होती है।
  • हम अक्सर पापा की बाइक को धो देते हैं और रोज सुबह बाइक को साफ कर देते हैं। जिससे पापा खुश हो जाते हैं. और सुबह-सुबह उनका बाइक साफ करने का समय बचता है।
  • पापा की लाइब्रेरी में हम उनकी किताब झाड़-पोंछ कर व्यवस्थित रूप रख देते हैं, जिससे पापा हमेशा अपनी किताबे साफ-सुथरी और करीने से रखी मिलती है, इससे उनका किताबों को व्यवस्थित करने का समय बचता है।
  • कभी-कभी मम्मी को तबियत खराब होती है, हम खाना बनाने में उनकी मदद करते हैं, जैसे कि बर्तन धो देते हैं, सब्जी काट देते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions