Chemistry, asked by monirul4632, 9 months ago

उन कोशिकाओं को नाम लिखिए, जो विकसित हो रहे शुक्राणुओं को पोषण प्रदान करती है।

Answers

Answered by ankugraveiens
1

सेरटोली कोशिका  विकसित हो रहे शुक्राणु को पोषण देता है  |

Explanation:

  प्रत्येक बीजदार नालिका ( Seminiferous Tubules ) की दीवार एकल परत जननांग उपकला (germinal epithelium) से बनती है | इस उपकला मे ज़्यादा तर नर रोगाणु कोशिका (male germ cells) होता है और  कुछ जगह पर सर्टोली कोशिका (sertoli cells) होती है| सर्टोली कोशिका शुक्राणु कोशिका को विक्षित करने का समर्थन करती है और उन्हे विशेष रूप से पोषण प्रदान करती है| सर्टोली कोशिका अंड्रोगेन बाइंडिंग प्रोटीन (Androgen Binding Protein) का स्त्रोत करती है जो की टेस्टॉस्टरोन ( Testasterone) को बीजदार नलिका ( Seminiferous Tubules ) मे जमा कर देता है| सार्टोली कोशिका एक और प्रोटीन का स्त्रोत करती है जिसे इन्हिबिन (Inhibin) कहते है , इन्हिबिन एफ एस एच (FSH) के स्त्रोत को बंद कर देता है|  

Similar questions