उन्मुक्त गगन में उड़ने की कामना करने वाले पक्षी के उड़ान में कौन बाधाएं खड़ी करता है उससे क्या निवेदन करती है( हम पंछी उन्मुक्त गगन के)
Answers
उन्मुक्त गगन में उड़ने की कामना करने वाले पक्षी के उड़ान में कौन बाधाएं खड़ी करता है उससे क्या निवेदन करती है( हम पंछी उन्मुक्त गगन के)
उत्तर : उन्मुक्त गगन में उड़ने की कामना करने वाले पक्षी के उड़ान में मनुष्य वधाएं खड़ी करता है | मनुष्य अपने लाभ के लिए पक्षियों को पिंजरें में किस करके रखता है | उन्हें घर में बंद करके रखता है |
पक्षी मनुष्य से निवेदन करते है कि हमें उड़ने दो | हमें खुले आसमान में अच्छा लगता है | हमारी जगह कैद पिंजरें में रहने की नहीं है | हम आसमान में उड़ने वाले है | हमें उड़ना अच्छा लगता है | ऊँचाइयों को छूना अच्छा लगता है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3317042
Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke bhavarth
Answer:
I have attached two answers. You can write any of the answer that you like more.
hope it helps
:)