Hindi, asked by kumardipu6736, 11 months ago

उन्नीस मे समास व उसका विग्रह

Answers

Answered by surendrasahoo
6

उन्न+निस =उन्नीस

GOOD MORNING

HOPE IT IS HELPFUL......

Answered by bhatiamona
0

उन्नीस मे समास व उसका विग्रह :

उन्नीस : बीस में एक कम संख्या का समाहार

उन्नीस में द्विगु समास होता है |

व्याख्या :

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किय जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते हैं।

द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है और वह किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध करता है तो वह द्विगु समास कहलाता है।

द्विगु समास के उदाहरण :

दोपहर – दो पहर का समाहार

चारपाई – चार पैरों का समाहार

नवनिधि – नौ निधियों का समाहार

पंजाब – पाँच आबों (नदियों) का समूह

चतुर्मुख – चार मुखों का समूह

#SPJ3

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

कुछ और जाने :

https://brainly.in/question/619476

Dopahar ka samas vigrah kya hai?

https://brainly.in/question/16196791

त्रिमुनि में कौनसा समास है :

Similar questions