Social Sciences, asked by gautamathwal1116, 3 months ago

उन्नीसवी सदी के दौरान भारत से गए अनुबंधित प्रवासी श्रमिकों को
स्थिति का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by asharma83926
4

Answer:

उन्नीसवीं सदी की इस अनुबंध व्यवस्था को बहुत सारे लोगों ने 'नयी दास प्रथा' का भी नाम दिया है। बागानों में या कार्यस्थल पर पहुँचने के बाद मजदूरों को पता चलता था कि वे जैसी उम्मीद कर रहे थे यहाँ वैसे हालात नहीं है। नयी जगह की जीवन एवं कार्य स्थितियाँ कठोर थीं और मजदूरों के पास कानूनी अधिकार कहने भर को भी नहीं थे।

Similar questions