उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य न्यूयॉर्क के रिचर्ड एम0 हो ने किसका आविष्कार किया था ?
(क) कागज का
(ख) प्रिंटिंग तकनीक का
(ग) आफसेट प्रेस का
(घ) पहली प्रिंटिंग प्रेस का
Answers
Answered by
0
(ख) प्रिंटिंग तकनीक का
Explanation:
अठारहवीं सदी के अंत तक प्रेस धातु से बनने लगे थे। उन्नीसवीं सदी के दौरान ही प्रिंटिंग की तकनीक में लगातार सुधार होते रहे। उन्नीसवीं सदी के मध्य तक न्यूयॉर्क के रिचर्ड एम. हो ने प्रति घंटे 8000 शीट या ताव छापने वाले बेलनाकार प्रेस को कारगर बना लिया था जो शक्ति से चलता था। सदी के अंत तक ऑफसेट प्रेस आ गया था, जिससे एक साथ 6 रंग की छपाई मुमकिन थी। अतः उन्नीसवीं सदी के मध्य तक न्यूयॉर्क के रिचर्ड एम. हो. ने प्रिंटिंग तकनीक का आविष्कार किया था।
Similar questions