उन्नति का संधि विच्छेद
Answers
Answer:
उन्नति = उत् + नति
Explanation:
यदि किसी वर्ग के प्रथम वर्ण के आगे किसी भी वर्ण का पंचम वर्ग होगा तो प्रथम वर्ण भी अपने वर्ग के पंचम वर्ण में बदल जायेगा। जैसे -
जगत् + नाथ = जगन्नाथ
षट् + मास = षण्मास
अप + मय = अम्मय
उत् + मत्त = उन्मत्त
वाक् + मय = वाड्.मय
इसी आधार पर उत् + नति = उन्नति
आभार एवं स्रौत - सामान्य हिन्दी - डॉ हरदेव बाहरी पृष्ठ संख्या 246 एवं 252
आशा हैं यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
उन्नति का संधि विच्छेद है उत + नति ।
उन्नति शब्द व्यंजन संधि का उदाहरण है।
व्यंजन संधि से तात्पर्य है वे शब्द जो व्यंजन तथा व्यंजन या स्वर के मेल से उत्पन्न होते है।
व्यंजन संधि का नियम है किसी वर्ग के पहले वर्ण क्, च्, ट्, त्, प् का मेल किसी वर्ग के तीसरे या चौथे वर्ण अथवा य्, र्, ल्, व्, ह किसी स्वर से हो जाए तो क् को ग् ,च् को ज्, ट् को ड् और प् को ब् हो जाता है।
उदाहरण - दिक + गज = दिग्गज