Social Sciences, asked by smsp458, 1 month ago

उन संगठनों को क्या कहते हैं जो अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए बने हैं ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ उन संगठनों को क्या कहते हैं, जो अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए बने हैं ​?

➲ हितसमूह

✎... हित समूह वे संगठन होते हैं, जो अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए बने होते हैं। हित समूह संगठित संगठन होते हैं और इनके कुछ सांझे स्वार्थ होते हैं। अपने उन स्वार्थों और हितों की पूर्ति के लिए वे आपस में संगठन बनाते हैं। हित समूह का एक विशेष संगठन होता है और वे निरंतर अपने हितों की रक्षा के लिए और उन्हें बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहते हैं। हालाँकि हित समूह पूरी तरह दबाव समूह नहीं होते अर्थात में सरकार पर दबाव डालकर सरकार की नीतियों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते। हित समूह सरकार की नीतियों को प्रभावित किए बिना भी अस्तित्व बनाए रहते हैं और वह दबाव समूह की अपेक्षा नरम रुख अपनाते हैं। जिससे वह सरकार के साथ थोड़ा सामंजस्य बनाए रखते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions