उन सभी चतुर्भुजों की पहचान कीजिए जिनमें
(a) चारों भुजाएँ बराबर लंबाई की हों। (b) चार समकोण हों।
Answers
Answer with Step-by-step explanation:
(a) चारों भुजाएँ बराबर लंबाई की हों।
वर्ग और समचतुर्भुज
(b) चार समकोण हों।
वर्ग और आयत
★★सम चतुर्भुज :
सभी बराबर भुजाओं वाली समांतर चतुर्भुज सम चतुर्भुज कहलाती है।
★★वर्ग :
एक समांतर चतुर्भुज जिसमें सभी भुजाएं बराबर हों और प्रत्येक कोण का माप 90° हो वर्ग लाती है।
★★आयत :
एक समांतर चतुर्भुज जिसमें प्रत्येक कोण 90° का हो आयात कहलाती है। आयात में सम्मुख भुजाएं बराबर होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आकृति 3.34 में P तथा S की माप ज्ञात कीजिए यदि है। (यदि आप R, ज्ञात करते हैं, तो क्या P को ज्ञात करने की एक से अधिक विधि है?)
https://brainly.in/question/10764294
बताइए, कथन सत्य है या असत्य :
(a) सभी आयत वर्ग होते हैं। (e) सभी पतंगें सम चतुर्भुज होती हैं।
(b) सभी सम चतुर्भुज समांतर चतुर्भुज होते हैं (f) सभी सम चतुर्भुज पतंग होते हैं।
(c) सभी वर्ग सम चतुर्भुज और आयत भी होते हैं (g) सभी समांतर चतुर्भुज समलंब होते हैं ।
(d) सभी वर्ग समांतर चतुर्भुज नहीं होते। (h) सभी वर्ग समलंब होते हैं।
https://brainly.in/question/11170090