Hindi, asked by pm8796444, 17 days ago

उन दोनों में से न जाने कौन जीतेगा ।अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताइए।
प्रश्नवाचक
संदेह वाचक
संबंध वाचक​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब है...

संदेह वाचक वाक्य

अर्थ के आधार पर यह वाक्य एक संदेहवाचक वाक्य होगा। संदेहवाचक वाक्य में किसी कार्य के होने में संदेह व्यक्त किया जाता है अथवा किसी कार्य के होने की संभावना का भाव व्यक्त किया जाता है। ऐसे वाक्यों में कार्य स्पष्ट रूप से पूर्ण होने का बोध नहीं होता और कार्य के होने में संदेह अथवा संभावना व्यक्त  होती है।

अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं।

  • विधानवाचक वाक्य
  • प्रश्नवाचक वाक्य
  • संकेतवाचक वाक्य
  • संदेहवाचक वाक्य
  • इच्छावाचक वाक्य
  • आज्ञावाचक वाक्य
  • निषेधवाचक वाक्य
  • विस्मयादिबोधक वाक्य

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...

https://brainly.in/question/48263101

'राम', राम यह भी कोई लड़ाई है - वाक्य है

Similar questions