उन दो संस्कृतियों की तुलना करें जिनसे आप परिचित हों। क्या नृजातीय नहीं बनना कठिन नहीं हैं?
Answers
Answer with Explanation:
उन दो संस्कृतियों की तुलना जिनसे हम परिचित है वह है भारतीय संस्कृति तथा पाश्चात्य संस्कृति :
भारतीय संस्कृति धर्म से प्रेरित है तथा तथा पाश्चात्य संस्कृति विज्ञान तथा तर्क से प्रेरित है। भारतीय संस्कृति तथा पाश्चात्य संस्कृति एक दूसरे से विपरीत है वहां के संस्कार , रूढ़ियां, व्यवहार के ढंग, रहने रहने, खाने-पीने, कपड़े पहनने के ढंग एक दूसरे से बिल्कुल ही अलग है।
हम कह सकते हैं कि नृजातीय बनना कठिन नहीं हैं क्योंकि हम दूसरी संस्कृति के भौतिक हिस्सों को तो तेजी से अपना लेते हैं परंतु अभौतिक संस्कृति को अपनाना बहुत मुश्किल होता है जिस कारण हम दूसरी संस्कृति को पूर्णता अपना नहीं सकते हैं तथा नृजातीय नहीं बन सकते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
हम कैसे दर्शा सकते हैं कि संस्कृति के विभिन्न आयाम मिलकर समग्र बनाते हैं?
https://brainly.in/question/11841777
सांस्कृतिक परिवर्तनों का अध्ययन करने के लिए दो विभिन्न उपागमों की चर्चा करें।
https://brainly.in/question/11841781