Hindi, asked by atulroy579, 1 year ago

उनका बेटा बीमार है क्या खबर रखने की लोगों को कहां फुर्सत कथन द्वारा लेखन क्या कहना चाहता है बालगोबिन भगत पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
27

उनका बेटा बीमार है क्या खबर रखने की लोगों को कहां फुर्सत कथन द्वारा लेखन क्या कहना चाहता है बालगोबिन भगत पाठ के आधार , लेखक यह समझाना चाहता है कि जब कोई व्यक्ति बीमार होता है तब उसकी कोई खबर नहीं लेता है , कोई हाल-चाल नहीं पूछता है | लेकिन जब व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब सभी लोग संवेदना प्रकट करने पहुँच जाते हैं। जीते जी इंसान से मिलने कोई नहीं आता है और जब इंसान मर जाता है तब उससे मिलने सब आ जाते है | परिचित-अपरिचित लोग सभी आ जाते है |

Similar questions