Hindi, asked by palraviandujala2004, 3 months ago

"उनका मार्ग कठिन, अवश्य है किंतु उस पर उन्हें चलना जरूरी है।'​

Answers

Answered by bablit996
8

Answer:

आशय यह है कि यदि स्त्रीया चाहे तो कुछ भी कर सकती हैं| उन्हें केवल प्रोत्साहन की आवश्यकता है| स्त्री पुरुष में कैसा भेदभाव दोनों को अगर शिक्षा दी जाए, तो वह हर काम कर सकते हैं| जिस प्रकार सुधा कुलकर्णी ने एक विज्ञापन की अंतिम पंक्ति - महिला उम्मीदवार आवेदन ना भेजें , यह पंक्ति पढ़कर उनमें इतना साहस आया कि वे उस कंपनी में गई और आवेदन किया और उनके पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए और उसी कंपनी यानी टेल्को कंपनी में इंजीनियर के पद पर नियुक्त प्रथम महिला इंजीनियर बनी उन्होंने यह साबित कर दिया कि - महिला का मार्ग कठिन अवश्य है पर वह चाहे तो कुछ भी कर सकती है|

Similar questions