'उनके मन में संतोष था। ' ये वाक्य कौन सा काल है ?
Answers
Answered by
7
उत्तर - [ भूतकाल ]
क्रिया के जिस रुप से उसके बीते हुए समय में होने का बोध हो उसे भूतकाल कहते हैं ; जैसे -
- हमारी बेचैनी और तनाव खत्म हो गए l
- हंसी मजाक शुरू हो गया l
- हम बड़े इत्मीनान से घर की तरह बैठ गए l
- चिंता जाती रही l
आइए, अब एक उदाहरण से अलग-अलग रूपों से भूतकाल को विस्तार से समझते हैं -
- विभा ने गाना गाया l
- विभा गाना गा चुकी होगी l
- विभा गाना गा रही थी l
- विभा गाना गाती थी l
- विभाग गाना गा चुकी थी l
- गाना लिखा होता, तो विभा गा लेती l
उपर्युक्त उदाहरणों से स्पष्ट होता है कि भूतकाल की क्रियाओं से घटित होने के कमीनी भी अंतर होता है l इस आधार पर भूतकाल 6 वर्गों में बांटा गया है - सामान्य भूतकाल, अपूर्ण भूतकाल, आसन्न भूतकाल, संदिग्ध भूतकाल, पूर्ण भूतकाल तथा हेतुहेतुमद भूतकाल l
(क) सामान्य भूतकाल : ↴
- राजा राजा से मिलने आईl
(ख) अपूर्ण भूतकाल : ↴
- रामू डाक घर जा रहा था l
(ग) आसन्न भूतकाल : ↴
- मां बच्चे को नहला चुकी है l
(घ) संदिग्ध भूतकाल : ↴
- गाड़ी स्टेशन पर आ चुकी होगी l
(ङ) पूर्ण भूतकाल : ↴
- पेड़ आंधी से टूट गया था l
(च) हेतुहेतुमद भूतकाल : ↴
- यदि अभ्यास करते, तो अवश्य जीत जाते l
Similar questions