French, asked by maheshsingh0, 1 year ago

unit Kaise mapte hai

Answers

Answered by varuncharaya20
1
पहले घरों में एनालॉग मीटर का इस्तेमाल किया जाता था जिससे हमें यूनिट रीडिंग चेक करने में आसानी होती थी. आज उन मीटरों की जगह डिजिटल मीटर ने ले ली है और इसके साथ ही हमारी परेशानी शुरू होती है की बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करे? लेकिन अगर हम एक बार गौर करे तो एनालॉग मीटर और डिजिटल मीटर में फर्क सिर्फ मीटर रीडिंग की आउटपुट दिखाने का है.



डिजिटल मीटर में कुछ एक्स्ट्रा आप्शन दिए गए जिसकी मदद से आप कई चीजे चेक कर सकते है लेकिन हमें उनकी जानकारी ना होने की वजह से हम उनको ignore कर देते है. तो चलिए समय बर्बाद ना करते हुए आपको मीटर में रीडिंग चेक करने का तरीका बताते है.

बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करे?

Electric Meter रीडिंग लेने के लिए आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी होगी.

KWh – यह हमारी main Unit होती है.

KVA – यह apparent power unit होता है.

KVAH – यह apparent energy होती है.

V – यह उस समय की voltage सप्लाई को दर्शाता है.

A – इसके द्वारा हमारे घर में इस्तेमाल होने वाले सभी इलेक्ट्रिक चीजों के द्वारा लिए जाने वाले करंट को दर्शाता है.

MD – इसके द्वारा हम यह जान पाते है की हमारे द्वारा maximum कितनी यूनिट एक घंटे में इस्तेमाल हुए है. यह हर बार एक maximum यूनिट रखता है. कई मीटर में यह हर महीने में automatic reset हो जाता है.

PF – यह AC के real power और apparent power का ratio होता है.

अब हम meter रीडिंग चेक करने के लिए रेडी है. अब हम अपने meter से ज्यादा से ज्यादा इनफार्मेशन कलेक्ट कर सकते है. इसकी मदद से आप किसी भी कंपनी के डिजिटल मीटर की रीडिंग को चेक कर सकते है.

Similar questions