unopcharik patra ka format fast
Answers
Hey there!
परीक्षा भवन
————विद्यालय
————शहर
दिनांक———
पूजनीय पिता जी
सादर चरण सपश
Content
आपकी आज्ञाकारी बेटी,
नाम——।
Hope it helps.
Please mark me as brainliest
अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है|
अनौपचारिक पत्र का नमूना
अपने मित्र को अपनी दीदी की शादी में बुलाया था तो वह न आया न ही कोई संदेश भेजा नाराजगी करते हुए अपने मित्र को पत्र लीजिए |
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेलो आरती ,
हेलो आरती , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होगी | मैं तुमसे बहुत नाराज़ हूँ | तुम मेरी प्रिय मित्र हो और तुम मेरी दीदी की शादी में क्यों नहीं आई | मैं तुम्हें सब से पहले बुलाया था| मुझे तुम से उम्मीद थी तुम पक्का आओगी | लेकिन तुम नहीं आई और मुझे कोई संदेश भी नहीं दिया , की तुम नहीं आ रही हो | मुझे इस बात का बहुत दुःख है जब मुझे अपने मित्र की जरूरत थी , तब तुम नहीं आई | मुझे पता नहीं इसके पीछे क्या कारण है ? मैं गलत भी हो सकती हूँ पर तुम मुझे एक बार बता तो सकती थी | मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी , जरूर बताना | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी मित्र,
रुची|
आपका मित्र विदेश यात्रा पर जा रहा उसको शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए :
मोहित
23 डी सेक्टर न्यू शिमला |
शिमला
प्रिय मित्र ,
हेल्लो मोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ की तुम ठीक होगे | मुझे यह जान कर बहुत ख़ुशी हुई तुम विदेश यात्रा पर जा रहे हो | मैं तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। मेरी तरफ़ से बहुत सारी शुभकामनाएँ तुम्हारी यात्रा मंगलमय हो | अपना ध्यान रखना और खाने-पीने का ध्यान रखना | सारी तैयारी अच्छे से करना अपनी टिकट और पासपोर्ट सब पहले से संभाल के डाल लेना | एक बार फिर से बहुत सारी शुभकामनाएं और तुम्हारी यात्रा बहुत अच्छी होगी | अपना ध्यान रखना वापिस आकर बताना जरूर , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र|
रमन|
Read more
https://brainly.in/question/897072
Write a letter on diwali in hindi