CBSE BOARD X, asked by mridul2082, 1 year ago

unopcharik patra ka format fast​


jhonsonbrave: aur bhai tyaari ho gyi
jhonsonbrave: vese anopcharik patra bahut kam ata hai

Answers

Answered by mkreply
4

Hey there!

परीक्षा भवन

————विद्यालय

————शहर

दिनांक———

पूजनीय पिता जी

सादर चरण सपश

Content

आपकी आज्ञाकारी बेटी,

नाम——।

Hope it helps.

Please mark me as brainliest

Answered by bhatiamona
3

अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है|

अनौपचारिक पत्र का नमूना

अपने मित्र को अपनी दीदी की शादी में बुलाया था तो वह न आया न ही कोई संदेश भेजा नाराजगी करते हुए अपने मित्र को पत्र लीजिए |

विकास नगर सेक्टर-1,

शिमला,

171001,

हेलो आरती ,

             हेलो आरती , आशा करता  हूँ  तुम भी ठीक होगी | मैं तुमसे बहुत नाराज़ हूँ | तुम मेरी प्रिय मित्र हो और तुम मेरी दीदी की शादी में क्यों नहीं आई | मैं तुम्हें सब से पहले बुलाया था| मुझे तुम से उम्मीद थी तुम पक्का  आओगी | लेकिन तुम नहीं आई और मुझे कोई संदेश भी नहीं दिया , की तुम नहीं आ रही हो | मुझे इस बात का बहुत दुःख है जब मुझे अपने मित्र की जरूरत थी , तब तुम नहीं आई | मुझे पता नहीं इसके पीछे क्या कारण है ? मैं गलत भी हो सकती हूँ पर तुम मुझे एक बार  बता तो सकती थी | मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी , जरूर बताना | अपना ध्यान रखना|

तुम्हारी मित्र,

रुची|  

आपका मित्र विदेश यात्रा पर जा रहा उसको शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए :

मोहित  

23 डी सेक्टर न्यू शिमला |  

शिमला  

प्रिय मित्र ,  

           हेल्लो मोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ की तुम ठीक होगे | मुझे यह जान कर बहुत ख़ुशी हुई तुम विदेश यात्रा पर जा रहे हो | मैं तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। मेरी तरफ़ से बहुत सारी शुभकामनाएँ तुम्हारी  यात्रा  मंगलमय हो | अपना ध्यान रखना और खाने-पीने  का ध्यान रखना | सारी तैयारी अच्छे से करना अपनी टिकट और पासपोर्ट सब पहले से संभाल के डाल लेना |  एक बार फिर से बहुत सारी शुभकामनाएं और तुम्हारी यात्रा बहुत अच्छी होगी | अपना ध्यान रखना वापिस आकर बताना जरूर , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |  

तुम्हारा मित्र|

रमन|  

Read more

https://brainly.in/question/897072

Write a letter on diwali in hindi

Similar questions