Hindi, asked by gargibajpai3, 1 day ago

उप्म अलन्कार व रूपक अलान्कार कि उद्धारण सहित् परिभशा दिजिये ​

Answers

Answered by raksha61
2

उपमा अलंकार: जब किन्ही दो वस्तुओं के गुण, आकृति, स्वभाव आदि में समानता दिखाई जाए या दो भिन्न वस्तुओं कि तुलना कि जाए, तब वहां उपमा अलंकर होता है।

उदाहरण में कर-उपमेय है, कमल-उपमान है, कोमल-साधारण धर्म है एवं सा-वाचक शब्द है। 

रूपक अलंकार: दूसरे शब्दों में जब गुण की अत्यंत समानता के कारण उपमेय को ही उपमान बता दिया जाए यानी उपमेय ओर उपमान में कोई अंतर न दिखाई दे तब वह रूपक अलंकार कहलाता है। .

.पायो जी मैंने राम रतन धन पायो।

'राम रतन' – उपमेय पर 'धन' –

Similar questions