Hindi, asked by poojitha5980, 7 months ago

उपान्यास साम्राट किस कवि को कहाँ जाता है ।

a) भारतेन्दू हरिश्चन्द्र

b) म़ुशी प्रेमचन्द

c)सुभद्रा कुमारी चौहान

Answers

Answered by rishikarani647
0

Answer:

उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद को कहते है |

प्रेमचंद महानतम भारतीय लेखकों में से एक हैं। इन्हें हिन्दी साहित्य का कथानायक और उपन्यास सम्राट कहा जाता है। हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में प्रेमचंद का योगदान अतुलनीय है।  

प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी के लमही गाँव में हुआ था।  प्रेमचंद ने लगभग बारह, उपन्यास तीन सौ के करीब कहानियाँ, कई लेख एवं नाटक लिखे हैं।

Explanation:

hope it'll help you

Similar questions