Hindi, asked by akhileshkumar2y2, 1 month ago

उप से 10 उपसर्ग बनाइए whose answer is correct I mark brainliest

Answers

Answered by rakeshkarri79
0

Answer:

पाठ्यक्रम में निर्धारित उपसर्ग (उपसर्गों के प्रयोग एवं उनसे निर्मित शब्द): अ, अन्, अधि, अप, अनु, आ, उप, सह, निर्, अभि, परि, सु।

नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार प्रस्तुत प्रकरण से कुल 3 अंकों के प्रश्न पूछे जाएँगे।

ध्यातव्य प्रस्तुत प्रकरण से सम्बन्धित पर्याप्त सामग्री दी गयी है। कुछ उपसर्ग पाठ्यक्रम से (अतिरिक्त भी दिये गये हैं, जो विद्यार्थियों के ज्ञान-बोध में सहायक होंगे।

वे वर्ण या वर्ण-समूह जो किसी शब्द के पहले जुड़कर उस शब्द के अर्थ में विशेषता उत्पन्न कर देते हैं या उसके अर्थ को बदल देते हैं उपसर्ग’ कहलाते हैं। उपसर्गों का प्रयोग स्वतन्त्र रूप से नहीं होता, वे किसी शब्द के पूर्व ही प्रयोग किये जाते हैं; जैसे-सम्भव, (UPBoardSolutions.com) संहार, संचय। इनमें ‘सम्’ उपसर्ग है; यह भव, हार, चय शब्दों से पहले जुड़ा हुआ है।

हिन्दी.में तीन प्रकार के उपसर्ग प्रयुक्त होते हैं—

संस्कृत के,

हिन्दी के,

उर्दू-फारसी के।

Explanation:

Attachments:
Answered by thelegitgamer1234567
0

Answer:

(1) UPRAYUKT

(2) UPMAY

(3) UPSARG

(4) UPKAR

(5) UPMAN

(6) UPASTHIT

(7) उपदेश

(8) उपवन

(9) उपमंत्री

(10) उपहार

Similar questions