उपास्थि के 2 गुण बताइए
Answers
Answered by
1
¿ उपास्थि के 2 गुण बताइए ?
➲ उपास्थि प्राणियों के पाया जाने वाला एक लचीला संयोजी ऊतक है, जिससे नाक, कान आदि के जोड़ बने होते हैं। उपास्थि के दो गुण इस प्रकार हैं...
- उपास्थि बेहद कोमल एवं लचीली होती है।
- उपास्थि की आधात्री अर्द्धठोस होती है, और ये कॉन्ड्रिन प्रोटीन से बनी होती है।
उपास्थि तीन प्रकार की होती है, हाइलीन उपास्थि, एलास्टिक और फाइब्रो उपास्थि। जिसमें हाइलीन उपास्थि सबसे अधिक पाई जाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions