Economy, asked by dm1465745, 1 month ago

उपभोग प्रवृत्ति को प्रभावित करने वाले तत्वों की व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
2

उपभोग प्रवृत्ति को प्रभावित करने वाले तत्व इस प्रकार हैं....

  • कर नीति : सरकार उपभोग करने वाले किसी वस्तु पर ऊंची दर से कर लगाती है, तो उपभोग करने की प्रवृत्ति कम हो जाती है। इसके विपरीत यदि सरकार कल्याणकारी योजनाओं पर खर्चा करती है तो उपभोग करने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है।
  • द्राव्यिक आय : द्रविड़ आय में बढ़ोतरी होने पर उपभोग करने की प्रवृत्ति बढ़ती जाएगी तथा द्राव्यिक आय में कमी होने पर उपभोग करने की प्रवृत्ति कम होती जाती है।
  • ब्याज की दर : ब्याज की दर बढ़ने पर उपभोग करने की प्रवृत्ति में कमी आती है और लोग बचत की ओर अधिक ध्यान देते हैं तथा ब्याज की दर कम होने पर लोगों के उपभोग करने की प्रवृत्ति बढ़ती जाती है और लोग कम बचत करते हैं।
  • अप्रत्याशित लाभ और हानि : लोगों को कोई अप्रत्याशित लाभ, जैसे कि शेयर, लाटरी आदि होता है, तो उनके उपभोग करने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है और वे सुख-सुविधाओं पर अधिक खर्च करने लगते हैं।
  • भविष्य की आशंका : यदि लोगों को आशंका होती है कि भविष्य में किसी वस्तु की कीमत बढ़ सकती है तो उस वे उस वस्तु की खरीदारी अधिक करने लगते है, और उपभोग करने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है। यदि लोगों को आशंका हो कि भविष्य में किसी वस्तु की कीमत घट सकती है तो उसकी उपभोग प्रवृत्ति कम हो जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions