Economy, asked by avinashdeshmukh2626, 10 months ago

उपभोक्ता की बचत की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
30

Answer:

"किसी वस्तु के उपभोग से वंचित रहने की अपेक्षा उपभोक्ता जो कीमत उस वास्तु के लिए देने को तत्पर है और जो कीमत वह वास्तव में चुकता है उनका अंतर ही संतुष्टि की बचत का आर्थिक माप है| इसे"उपभोक्ता की बचत" कहा जाता है |

Answered by vijayksynergy
0

एक उपभोक्ता एक अच्छे के लिए भुगतान करने को तैयार है और वह कीमत जो वह उपभोग से वंचित होने के बजाय वास्तव में भुगतान करता है इसे उपभोक्ता की बचत की अवधारणा कहते है।

डॉ मार्शल के अनुसार,

"अतिरिक्त संतुष्टि का आर्थिक उपाय उस कीमत के बीच का अंतर पाया जाता है एवं एक उपभोक्ता अच्छे के लिए भुगतान करने के लिए  तैयार होते है एवं वह कीमत जो वह उपभोग से वंचित होने के बजाय वास्तव में भुगतान किया जाता है। इसे उपभोक्ता बचत कहते हैं।"

सिद्धांत के बारे में विस्तृत जानकारी:

  • वस्तुओ का विक्रय करने के लिए उसकी कीमत के अनुसार मुद्रा का त्याग करना चाहिए।
  • उपभोक्ता बचत को उपभोक्ता बेशी भी कहा जाता है।

#SPJ3

Similar questions