उपभोक्ता के बजट सेट से आप क्या समझते हैं?
Answers
Answer:
jis ka ay uska pas matra ma ho
Explanation:
ji
उपभोक्ता के बजट सेट से अभिप्राय
बजट रेखा एक सीधी रेखा है, जिसका समस्तरीय अत: खण्ड M आय (income) / P price कीमत तथा उध्वार्धर अत: खण्ड M/P है| बजट रेखा उन सभी बंडलो का प्रतिनिधित्व करती है , जिन पर उपभोक्ता की सम्पूर्ण आय व्यय हो जाती है | बजट रेखा की प्रवणता ऋणात्मक होती है | यदि कीमतों या आय दोनों में से किसी एक में परिवर्तन आता है , तो बजट सेट से भी परिवर्तन आता है|
उपभोक्ता के बजट सेट से अभिप्राय
यह है की जिस में उपभोक्ताओं प्रचलित बाज़ार की कीमतों पर वस्तुओं को अपनी आय से खरीद सकता है | उपभोक्ता का बजट सेट उन वस्तुओं के सभी मंडलों का संग्रह है, जिन्हें उपभोक्ता प्रचलित बाज़ार कीमत पर अपनी राय से खरीद सकता है|
जैसे उदाहरण के लिए बाजार में वस्तु A की कीमत 5 रुपए है और उपभोक्ता की आय 20 रुपए है तो वह इस स्थिति में वस्तु खरीद सकता है|
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16116829
बजट रेखा की प्रवणता नीचे की ओर क्यों होती है। समझाइए।