Social Sciences, asked by luckyfartyal495, 1 day ago

उपभोक्ता के कुछ अधिकार लिखिए ???​

Answers

Answered by enteact
2

उपभोक्ताओं के कुछ अधिकारों को बताएँ और प्रत्येक अधिकार पर कुछ पंक्तियाँ लिखें।

(i) सुरक्षा का अधिकार: उपभोक्ताओं को अधिकार हैं कि वे उन वस्तुओं की बिक्री से अपना बचाव कर सकें जो उनके जीवन और संपत्ति के लिए खतरनाक हैं ।

(ii) सूचना का अधिकार : इसके अंतर्गत गुणवत्ता, मात्रा शुद्धता, स्तर और मूल्य आते हैं।

(iii) सुनवाई का अधिकार : उपभोक्ता के हितों से जुड़ी उपयुक्त संस्थाएँ/संगठन उपभोक्ताओं की समस्याओं पर पूरा ध्यान दें।

(iv) चुनने का अधिकारः विभिन्न वस्तुओं को देख परख के चुनाव करने का आश्वासन । यदि माल की श्रतिपूर्ति करने वाले एक ही हों तो? इसका अर्थ हैं संतोषजनक गुणवत्ता व सही मूल्य का आश्वासन ।

(v) शिकातयें निपटाने का अधिकार: उपभोक्ताओं के शोषण व अनुचित व्यापारिक क्रियाओं के विरुद्ध निदान और शिकायतों का सही प्रकार से निपटाना ।

Similar questions