Economy, asked by deeph7181, 4 months ago

उपभोक्ता संतुलन क्या है इसकी शर्ते बताइए​

Answers

Answered by venkatalakshmi0501
0

उपभोक्ता संतुलन एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक उपभोक्ता अपनी सीमित आय को व्यय करके अधिकतम संतुष्टि प्राप्त करता है । ऐसी स्थिति में उपभोक्ता अपनी आय को खर्च करने के वर्तमान ढंग में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना पसंद नहीं करता । “ एक उपभोक्ता उस समय संतुलन की अवस्था में होता है जब वह अपने व्यवहार को वर्तमान परिस्थितियों में सबसे अच्छा मानता है तथा उसमें , जब तक परिस्थितियों में परिवर्तन न हो , कोई परिवर्तन करना पसंद नहीं करता । "

i )

वस्तु की अतिरिक्त इकाइयों का जैसे - जैसे अधिक उपयोग किया जाता है उनसे मिलने वाली सीमांत उपयोगिता कम होते जाती है । परंतु एक सीमा तक कुल उपयोगिता बढ़ती जाती है ।

( ii )

वस्तु की पहली चार इकाइयों से मिलने वाली सीमांत उपयोगिता धनात्मक है इसलिए कुल उपयोगिता में वद्धि होती गई अतएव जब तक वस्तु की सीमांत उपयोगिता धनात्मक रहती है , कुल उपयोगिता बढ़ती जाती है

( iii )

वस्त की पाँचवी इकाई से मिलने वाली सीमांत उपयोगिता शून्य ( Zero ) है । इस स्थिति में कल उपयोगिता अर्थात् 20 इकाई होगी । यह अवस्था पूर्ण संतुष्टि के बिंदु ( Point of Saturation ) की अवस्था कहलाती है । अतएव सीमांत उपयोगिता शून्य होती है , तो कुल उपयोगिता अधिकतम होती है ।

( iv )

वस्तु की छठी इकाई से मिलने वाली सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक - 2 हो गई है । इसलिए व ह उपयोगिता भी 20 इकाइयों से कम होकर 18 इकाइयाँ रह गई है ।

I hope it helps you plzzz mark me has brainliest

please vote for monal gajjar plzz guys vote for her plzzzzzz plzzzz

Similar questions