Hindi, asked by aaarik244, 10 months ago

उपचार शब्द का विशेषण होगा​

Answers

Answered by shishir303
1

उपचार शब्द का विशेषण इस तरह होगा....

उपचार ► औपचारिक

औपचारिक यानि यानि जिसका उपचार किया जा सके। जो व्यवहारपूर्ण है, शिष्टाचारपूर्ण है।

किसी कार्य को व्यवस्थित व नियमपूर्वक ढंग से करने को औपचारिक कहते हैं।

उपचार के अनेक शाब्दिक अर्थ हैं, जैसे किसी रोग के निदान हेतु प्रयास करना। किसी धार्मिक कार्य या अनुष्ठान आदि में पूजा के करने की विधि, जैसे पंचोपचार अर्थात आह्वान, पंचामृत, नैवेद्य, परिक्रमा, वन्दना आदि ये पाँच उपचार हुये।

उपचार के पर्याय यानि समानार्थी शब्द है, चिकित्सा, निदान, इलाज, शिष्टाचार, व्यवहार धार्मिक पूजनविधि आदि।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

समय शब्द का विशेषण

https://brainly.in/question/10038073

═══════════════════════════════════════════

निम्नलिखित संज्ञाओं से विशेषण बनाइए।

(क) स्वर्ग (ख) सुगंध (ग) गति

(च) पर्वत (छ) जीव (ज) मानव

(घ) रोग

(झ) कुल

(ङ) दूध

(ज) वन

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by PiaDeveau
1

"औपचारिक"

Explanation:

उपचार शब्द का विशेषण औपचारिक होगा। वे शब्द जो किसी शब्द की विशेषता बताते हैं विशेषण कहलाते हैं, उपचार शब्द का अभिप्राय शिष्टाचार से भी लगाया जा सकता है, शिष्टाचार का समानार्थी शब्द औपचारिक होता है।

Similar questions