Hindi, asked by ps9069014, 7 months ago

उपचार शब्द का विशेषण क्या है

Answers

Answered by Harshsehgal048
10

Answer:

औपचारिक

thanks

hope it helps

Answered by shishir303
0

उपचार शब्द का विशेषण होगा....

औपचारिक

औपचारिक यानि यानि जिसका उपचार किया जा सके। जो व्यवहारपूर्ण है, शिष्टाचारपूर्ण है।

किसी कार्य को व्यवस्थित व नियमपूर्वक ढंग से करने को औपचारिक कहते हैं।

उपचार के अनेक शाब्दिक अर्थ हैं, जैसे किसी रोग के निदान हेतु प्रयास करना। किसी धार्मिक कार्य या अनुष्ठान आदि में पूजा के करने की विधि, जैसे पंचोपचार अर्थात आह्वान, पंचामृत, नैवेद्य, परिक्रमा, वन्दना आदि ये पाँच उपचार हुये।

उपचार के पर्याय यानि समानार्थी शब्द है, चिकित्स, निदान, इलाज, शिष्टाचार, व्यवहार धार्मिक पूजनविधि आदि।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions