Science, asked by dhruv12395, 4 months ago

उपचयन तथा अपचयन अभिक्रिया में अन्तर लिखिए ?​

Answers

Answered by pkoli057
12

Answer:

उपचयन एक ऐसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमे इलेक्ट्रॉन्स मुक्त होते है। अपचयन वह रासायनिक अभिक्रिया है जिसमे हाइड्रोजन का योग हो. अथवा ऑक्सीजन का नाश हो.

Answered by pratyush15899
19

✍️★ उत्तर ★✍️

➡️उपचयन:

जब किसी अभिक्रिया के समय जब किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है या हैड्रोजन का ह्रास होता है तो उस अभिक्रिया को उपचयन या ऑक्सीकरण कहते हैं।

उदाहरण- 2Ca+O2 → 2CaO ✔

➡️अपचयन:

जब किसी अभिक्रिया में किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का हरास या हाइड्रोजन का योग होता है उसे अपचयन या अवकरण अभिक्रिया कहते हैं।

उदाहरण- CUO+H2 → CU+H2O ✔

_______________________

In short;

उपचयन और अपचयन एक दुसरे की पूरक अभिक्रियाएँ है, जैसे उपचयन में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है तो अपचयन में ऑक्सीजन का ह्रास होता है |

_________________________

:))

Similar questions