India Languages, asked by utkarshnarayan0, 2 months ago

उपगम्य का अर्थ हिन्दी में​

Answers

Answered by bhatiamona
0

उपगम्य का अर्थ हिन्दी में

उपगम्य का हिंदी अर्थ होगा समीप जाना या निकट जाना या पास जाना।

उपगम्य एक संस्कृत का शब्द है, जो संस्कृत श्लोकों में प्रयुक्त किया जाता है। इसका हिंदी अर्थ होगा समीप जाना।

उपगम्य का संस्कृत में पर्यायवाची शब्द 'समीपं गत्वां' होता है।

इसको इस उदाहरण द्वारा समझते हैं,

विद्याध्ययनं समाप्य गुरु दक्षिणा दात्मुत्सुक शिष्यां गुरुमपम्यं सविनयं स्वसंकल्प न्यवेदयतम्।

अर्थात गुरु से शिक्षा प्राप्त करने के बाद शिष्य गुरु दक्षिणा देने के लिए गुरु के समीप गया और उन्हें अपने संकल्प के बारे में बताया। इस तरह उपगम्य हिंदी अर्थ संघ समीप जाना होगा।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/23174140

पिपासा मीनिंग इन हिंदी

https://brainly.in/question/19990597

उनींदी शब्द निम्नांकित में किस प्रकार का शब्द है ?

तद्भव

देशज

तत्सम

विदेशज

Similar questions