Hindi, asked by Akshita390, 1 year ago

उपहार भेजने पर नानी जी को धन्यवाद पत्र लिखें

Answers

Answered by RonakMangal
22

Answer:

१२५ ,विकास नगर मार्ग,

लखनऊ - ७५

दिनांकः ०३/०१/२०१८

आदरणीय मामा जी ,

सादर चरण स्पर्श , आप कैसे है व आपका स्वास्थ्य कैसा है ? आपके द्वारा भेजा गया उपहार आज ही प्राप्त हुआ।डाकिये ने जैसे ही डाक दिया ,मैं समझ गया कि आपको अपना वादा याद था।गत वर्ष आपने मुझे वचन दिया था कि कक्षा में प्रथम आने पर मुझे उपहार देंगे। आपका यह उपहार अमूल्य है।

मेरे जन्मदिन पर घडी भेज कर आपने मेरे मन की बात पूरी कर दी।घड़ी न होने के कारण मुझे कई बार विद्यालय जाते हुए देर हो जाती थी। परीक्षा देते समय भी घड़ी के बिना बड़ी कठिनाई होती थी। मेरी कलाई पर बंधी घडी सदैव मुझे समय की पाबंदी पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेगी।घडी बहुत सुन्दर और बहुत उपयोगी है।इसके लिए मैं आपका धन्यवाद देता हूँ।मामा जी आपसे भेंट हुए भी बहुत समय बीत गया है।पार्सल भेजने के स्थान पर आप स्वयं आ जाते तो मुझे और भी अच्छा लगता।माँ भी आपकी राह देख रही है।

मामी जी को प्रणाम।सोनू और मोनू को प्यार !

आपका

रजनीश सिंह

Answered by Anonymous
65

Answer:

उपहार भेजने पर नानी जी को धन्यवाद पत्र लिखें

स्थान : करोल बाग

दिनांक : १६/०२/२०

पूज्य नानाजी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं कि आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक बहुत ही प्यारा सा उपहार मुझे भेट में दिया । आपके इस प्यार के लिए आपको ढेर सारा धन्यवाद । मुझे और मां और सभी लोगों को आपका यह उपहार बहुत ही अच्छा लगा । आपके ऊपर में जो घड़ी थी , वो इतनी अच्छी है कि उसकी तारीफ करते मैं थकता नहीं । आपको और नानी मां को प्रणाम ।

आपका नवाशा

निशांत

Similar questions