India Languages, asked by shubhamjhasunil2297, 1 month ago

उपकृष्णम् में कौन सा समास है​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
0

उपकृष्णम् में कौन सा समास है​ :

उपकृष्णम् : कृष्ण समीपम्

उपकृष्णम् में अव्ययीभाव समास होता है |

व्याख्या :

अव्ययीभाव समास में पहला शब्द अव्यय होता है बाद का शब्द कोई संज्ञा शब्द होता है।  अव्यय और संज्ञा के योग से बनता है और इसका क्रिया विशेष के रूप में प्रयोग किया जाता है।

अव्ययीभाव समास के उदाहरण

  • यथाशक्ति = शक्ति के अनुसार
  • अनजाने = बिना जाने हुए
  • घड़ी-घड़ी  = घड़ी के बाद घड़ी
  • गाँव-गाँव  = हर / प्रत्येक गाँव
Similar questions