Hindi, asked by humairaalmas82, 1 month ago

उपकरण में प्रयुक्त उपसर्ग और मूल शब्द है ​

Answers

Answered by yashdesai1512
2

Answer:

Why is there a difference in sound on dropping a metal coin and a piece of coal?

Answered by munnahal786
0

Answer:

उपकरण में प्रयुक्त उपसर्ग - उप

मूल शब्द  - करण

Explanation:

उपसर्ग :

उपसर्ग वो शब्द या वाक्यांश होते हैं जो किसी शब्द में आगे जुड़कर , शब्द के अर्थ को बदल देते  हैं या फिर उसे नया स्वरूप प्रदान करते हैं I इनके जुड़ने से एक नया शब्द का निर्माण होता है और वह पिछले शब्द से बिलकुल भिन्न होता हैं और उसका अर्थ भी बदल चुका होता है I

मूल शब्द :

मूल शब्द व शब्द होते हैं जिनमे उपसर्ग आगे जुड़ते हैं और उसका अर्थ बदल देते हैं , मूल शब्द और शब्द जिनमें उपसर्ग लगा होता है , उनमे स्वरुप में और अर्थ में काफी अंतर होता है I

दिया गया शब्द है उपकरण, झिसमे मूल शब्द है करण , जिसमे कारन का अर्थ है कुछ करना या काम करने की क्रिया , जबकि उपसर्ग है  जो कारन के आगे लगा कर उसे कोई इंस्ट्रूमेंट का अर्थ देता है, तो इसने मूल शब्द के अर्थ को बदल दिया है I

उपकरण में उपसर्ग है उप और मूल शब्द है करण

Similar questions