Hindi, asked by prikshitchoudhary701, 5 months ago

उपन्यास के देशकाल वातावरण तत्व पर अनुच्छेद लिखें| ​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

नाटक ,कथा ,उपन्यास आदि गद्य की विधाऐं हैं। साहित्य जगत में गद्य का विशिष्ट महत्व रहा है। गद्य क्षेत्र के पाठक का दायरा विस्तृत है ,मुद्रण के माध्यम से गद्य विधा की प्रसिद्धि व्यापक रूप में हुई है। पद्य विधा जहां शिक्षित और विशिष्ट लोगों के दायरे तक सीमित थी वही गद्य विधा ने अपना दायरा विस्तृत करते हुए जनसामान्य तक पहुंच बनाई क्योंकि इसकी भाषा सरल और जनमानस की भाषा थी।

Similar questions