Hindi, asked by 9gulshan30, 1 year ago

upanyas ki visheshta​

Answers

Answered by muktar6433gmailcom
1

Answer:

उप + न्यास = उपन्यास

इस मैं मानव चित्र का बिंब निकट रखा गया होता हैं

और जीवन का एक चित्र कागज पर उतारना होता है.

स्वरूप -

उपन्यास शब्द उप तथा न्यास शब्दो के मेल से बना हैं, जिसका अर्थ हैं निकट रखी हुई वस्तू साहित्य के अनुसार उपन्यास उपन्यास वह कृती हैं जिसे पढकर एेसा लगे की हमारे जीवन का एक प्रतिबिंब यहा भाषा में प्रयुक्त हो रहा है.

Answered by KrystaCort
1

उपन्यास की विशेषता निम्नलिखित है |

Explanation:

उपन्यास का अर्थ है  उपन्यास 2 शब्दो के मेल से बना है। उप+ न्यास। जिसमें उप का अर्थ होता है समीप ओर न्यास का अर्थ होता है रचना।

ऐसे शब्द जिनको पढ़ के लगे की यह हमारे ही जीवन का प्रतिबिंब हो ओर इसकी भाषा हमारे द्वारा बोली जाने वाली हो ऐसे शब्दों को उपन्यास कहते है।

उपन्यास की विशेषता निम्नलिखित है:

1.उपन्यास ऐसे होते है जिनको देख के लगता है हमारा जीवन चित्रण एक कागज पर लिख दिया हो ।

2.उपन्यास में अभिवक्यती की कला का बहुत महत्व होता है।

3.प्रेमचंद का उपन्यास भी बहुत प्रचलित है प्रेमचंद के उपन्यास को मानव के चरित का चित्रण भी कहा गया है।

और अधिक जानें :

सपने में रोबोट से मुलाकात

brainly.in/question/14332744

Similar questions