Hindi, asked by negimala3, 4 months ago

उपपद विभक्ति द्वितीया​

Answers

Answered by anupamasikder12
3

Answer:

उपपद विभक्तियाँ:-

वाक्य में जब किसी विशेष पद (शब्द) के कारण कोई विभक्ति आती है, उसे उपपद विभक्ति कहते हैं ।

द्वितीया विभक्ति:-

अभित:, परित:, समया, निकषा, प्रति, उभयत:, सर्वत:, ऋते” के योग में द्वितीया विभक्ति होती है ।

  • अभित:- चारों ओर

  1. गाँव के चारों ओर जंगल है ।

=> ग्रामम् अभित: वनं अस्ति |

  • परित:- सब ओर

  1. हमारे सब ओर हवा है ।

=> अस्मान् परित: वायु: अस्ति ।

  • प्रति:- ओर, तरफ

  1. छात्र विद्यालय की ओर/तरफ जाते हैं ।

=> छात्रा: विद्यालयं प्रति गच्छन्ति ।

  • समया/निकषा- समीप (नजदीक)

  1. विद्यालय के समीप घर है ।

=> विद्यालयं समया/निकषा गृहम् अस्ति ।

  • उभयत:- दोनों ओर

  1. नदी के दोनों ओर पेड़ हैं ।

=> नदीम् उभयत: वृक्षा: सन्ति ।

  • सर्वत:- सभी ओर

  1. पहाड़ के सभी ओर बर्फ है ।

=> पर्वतं सर्वत: हिमम् अस्ति ।

  • ऋते:- बिना

  1. राम के बिना रावण को कोई नहीं मार सकता ।

=> रामं ऋते कोऽपि रावणं हन्तुं न समर्थ: ।

Hope it helps you :)

If yes, then please mark this as the brainliest answer!

Similar questions