Hindi, asked by kshitijtayade87201, 5 hours ago

उपरोक्त पाठ के लेखक का नाम लिखिए | * (क)रामवृक्ष बेनीपुरी (ख) जयशंकर प्रसाद (ग) स्वयं प्रकाश (घ) हजारी प्रसाद

Answers

Answered by shishir303
1

उपरोक्त पाठ के लेखक का नाम है...

➲ (घ) हजारी प्रसाद द्विवेदी

⏩ ‘क्या निराश हुआ जाए’ पाठ में लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित एक निबंध है, जिसके माध्यम से उन्होंने समाज में घट रही नकारात्मक घटनाओं के प्रति चिंता व्यक्त की है। लेखक के अनुसार समाचार पत्र में ठगी, डकैती, चोरी, तस्करी और भ्रष्टाचार के समाचारों के कारण उनके मन में निराशा व्याप्त हो जाती है। आज समाज में चारों तरफ स्वार्थ का बोलबाला है। आज बेईमानी, ईमान, चोरी आदि का अधिपत्य है, इस कारण लेखक निराश हो जाता है, लेकिन एक के साथ कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिसे लेखक के मन में यह आशा उत्पन्न होती है। लेखक को कुछ ऐसे व्यक्ति भी मिलते हैं, जिन्होंने लेखक की संकट के घड़ी में काम आये। कुछ लोगों ने ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की। कुछ ने विनम्रता सहृदयता दिखाई। इस कारण लेखक के मन की निराशा दूर हो जाती है और लेखक के मन में आशा का संचार होता है कि समाज से अच्छाई पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions