History, asked by saini7417684457, 11 months ago

उपरोक्त संघ का 'गुरु' कौन-
हल करो प्रश्न, नम्बर पाओ​

Answers

Answered by adeshsaroj55
11

Answer:

uprokt sand ka Guru Kaun HAL karo number per aao

Answered by skyfall63
0

बीपी उपरोक्त संत का गुरु का नाम है माधव सदाशिव गोलवलकर

Explanation:

  • माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक तथा विचारक थे। इनके अनुयायी इन्हें प्रायः 'गुरूजी' के ही नाम से अधिक जानते हैं। हिन्दुत्व की विचारधारा का प्रवर्तन करने वालों उनका नाम प्रमुख है। वे संघ के कुछ आरम्भिक नेताओं में से एक हैं।
  • गोलवलकर ने मातृभूमि, या पुण्यभूमि, और उसके प्रमुख धर्म, हिंदू धर्म की महिमा के बारे में लिखा। आरएसएस प्रमुख ने हिंदू समाज को एकमात्र ऐसा लिखा जो मानव जाति के उद्धार के भव्य मिशन को पूरा कर सके। उन्होंने जाति व्यवस्था के बारे में भी लिखा, यह कहकर इसका बचाव किया कि इसने हिंदुओं को संगठित रखा और सदियों से एकजुट किया।
  • इसके अलावा, गोलवलकर ने राष्ट्रवाद के बारे में लिखा और एक राष्ट्र के बारे में उनका विचार क्या था। उन्होंने लिखा है कि देश के भीतर शत्रुतापूर्ण तत्व बाहर से आक्रामकों की तुलना में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अधिक खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने भारत को तीन प्रमुख आंतरिक खतरे देखे: मुस्लिम, ईसाई और कम्युनिस्ट।
  • गोलवलकर ने भी लोकतंत्र की अवधारणा को खारिज कर दिया क्योंकि इसने व्यक्ति को बहुत अधिक स्वतंत्रता दी, और एक खतरे के रूप में साम्यवाद की निंदा की। उन्होंने लिखा है कि "हमारे वर्तमान संविधान के समर्थक भी हमारे एकल सजातीय राष्ट्रों के दृढ़ विश्वास में दृढ़ नहीं थे"।

To know more

write the pledge oŕ prathana of rss in hindi - Brainly.in

https://brainly.in/question/7409550

Similar questions