उपर्युक्त पद के आधार पर प्रश्न - उत्तर ।
मैं घमंडों में भरा ऐंठा हुआ,
एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा ।
आ अचानक दूर से उड़ता हुआ,
एक तिनका आंख में मेरी पड़ा ।
मैं झिझक उठा ,हुआ बेचैन-सा ,
लाल होकर आँख भी दुखने लगी।
मूंठ देने लोग कपड़े की लगी,
ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भागी ।
प्रश्न -1. उपर्युक्त पद के आधार पर कवि और कविता का नाम लिखिए ।
प्रश्न -2. "मैं "शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
प्रश्न- 3. कवि अपने घर की मुंडेर पर खड़ा होकर क्या कर रहा था ?
प्रश्न- 4. कवि की आंँखों में क्या चला गया था ?
प्रश्न -5. ऐंठ का अर्थ क्या होता है?
प्रश्न -6. आंँखों में तिनका पड़ने पर कवि की क्या दशा हुई ?
प्रश्न- 7. घमंडी की आंँख से तिनका निकालने के लिए लोगों ने क्या किया ?
THOSE WHO WILL GIVE ANSWER TO THESE ALL QUESTIONS
I'LL GIVE HIS/HER 20 THANKS......
❌NO SPAM AND REPORT
❌ NO IRREVERENT ANSWERS
❌DON'T GIVE ANSWER IN ENGLISH
Answers
प्रश्न -1) उपर्युक्त पद के आधार पर कवि और कविता का नाम लिखिए।
उत्तर ) कवि का नाम अयोध्या सिंह उपाध्याय अथवा कविता का नाम एक तिनका है!
⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀━━━━━━━━━━━━━━
प्रश्न -2. "मैं "शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
उत्तर ) "मैं" शब्द का प्रयोग कविता के कवि श्री अयोध्या सिंह उपाध्याय जी के लिए किया गया है!
⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀━━━━━━━━━━━━━━
प्रश्न- 3. कवि अपने घर की मुंडेर पर खड़ा होकर क्या कर रहा था?
उत्तर ) कवि अपने घर की मुंडेर पर खड़ा होकर घमंड के भाव से सामने की और देख रहे थे!
⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀━━━━━━━━━━━━━━
प्रश्न- 4. कवि की आंँखों में क्या चला गया था?
उत्तर ) कवि की आंँखों में हवा के बहाव के कारण एक तिनका चला गया था!
⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀━━━━━━━━━━━━━━
प्रश्न -5. ऐंठ का अर्थ क्या होता है?
उत्तर ) ऐंठ का अर्थ अहंकार होता है!
⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀━━━━━━━━━━━━━━
प्रश्न -6. आंँखों में तिनका पड़ने पर कवि की क्या दशा हुई?
उत्तर ) आंँखों में तिनका पड़ने पर कवि की आंख लाल होगई थी! कवि दर्द के कारण बेचैन हो गए थे! वह झीझक उठे थे!
⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀━━━━━━━━━━━━━━
प्रश्न- 7. घमंडी की आंँख से तिनका निकालने के लिए लोगों ने क्या किया?
उत्तर ) घमंडी की आंँख से तिनका निकालने के लिए लोगों ने एक साफ कपड़े का मुठ बनाकर उसकी आंख से तिनका निकालने के प्रयास करने लगे!
⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀