Social Sciences, asked by Thunder5279, 1 year ago

‘उपर्युक्त’ शब्द का संधि-विच्छेद है।

Answers

Answered by liza84
7
(उपरी +उक्त) उपर्युक्त शब्द का सन्धि-विच्छेद है ।
Answered by Priatouri
2

उपर्युक्त = उपरि + उक्त |

Explanation:

  • साधारण शब्दों में संधि का अर्थ मेल होता है।
  • जब दो या उससे अधिक वरुण आपस में मिलकर शब्दों में विकार या परिवर्तन कर देते हैं तो उसे संधि कहते हैं।
  • जब संधि शब्दों को पहचान कर अलग-अलग विभाजित किया जाता है तो उसे संधि विच्छेद कहा जाता है।
  • दिए गए शब्द उपर्युक्त का संधि विच्छेद ऊपरी + युक्त होगा।

और अधिक जानें:

संधि - विच्छेद किसे कहते हैं? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।

brainly.in/question/4573806

Similar questions