Hindi, asked by gurshaansinghpinter, 4 days ago

उपसर्ग क्या है ? उत्तर​

Answers

Answered by 7582373
0

Answer:

"उपसर्ग उस शब्दांश को कहते है , जो किसी शब्द के पहले जुङकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है।"

Answered by adarshpatternworks
0

Answer:

वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर शब्द का अर्थ बदल दे।

Explanation:

वे शब्दांश जो किसी मूल शब्द के पूर्व में लगकर नए शब्द का निर्माण करते हैं अर्थात् नए अर्थ का बोध कराते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। ये शब्दांश होने के कारण वैसे इनका स्वतंत्ररूप से अपना कोई महत्त्व नहीं होता किन्तु शब्द के पूर्व संश्लिष्ट अवस्था में लगकर उस शब्द विशेष के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं।

जैसे— ‘हार’ एक शब्द है, इसके साथ शब्दांश प्रयुक्त होने पर कई नये शब्द बनते हैं यथा— आहार (भोजन), उपहार (भेंट) प्रहार (चोट) विहार (भ्रमण), परिहार (त्यागना), प्रतिहार (द्वारपाल) संहार (मारना) आदि। अतः ‘हार’ शब्द के साथ प्रयुक्त क्रमशः आ, उप, प्र, वि, परि, प्रति, सम्, उत् शब्दांश उपसर्ग की श्रेणी में आते हैं।

Similar questions