Hindi, asked by singhdhillon7692, 5 months ago

उपसर्ग और प्रत्यय किसे कहते हैं ? प्रमुख उपसर्ग और प्रत्यय का उदाहरण सहित वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by Braɪnlyємρєяσя
8

Explanation:

उपसर्ग कई प्रकार के होते हैं जैसे हिंदी उपसर्ग, संस्कृत उपसर्ग, अंग्रेजी उपसर्ग एवं अरबी-फारसी उपसर्ग।

Answered by Anonymous
285

☯︎ उपसर्ग की परिभाषा

  • भाषा के वह सार्थक एवं छोटे खंड जो किसी शब्द के आरम्भ में लग जाते हैं एवं उससे मिलकर किसी दुसरे शब्द का निर्माण कर देते हैं। 
  • उपसर्ग शब्द का अर्थ होता है – समीप आकर नया शब्द बनाना। अर्थात यह किसी शब्द साथ लगकर नया शब्द बनाता है।
  • उपसर्ग लगने के बाद शब्द का अर्थ बदल जाता है।

✈︎उदहारण-

अ + भाव : अभाव  

☯︎प्रत्यय की परिभाषा

  • प्रत्यय की परिभाषाऐसे शब्द जिनका स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता लेकिन वे दुसरे शब्द के बाद लगकर उनका अर्थ बदल देते हैं, वे प्रत्यय कहलाते हैं।
  • प्रत्यय की परिभाषाऐसे शब्द जिनका स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता लेकिन वे दुसरे शब्द के बाद लगकर उनका अर्थ बदल देते हैं, वे प्रत्यय कहलाते हैं।कभी कभी प्रत्यय लगाने से अर्थ में कोई बदलाव नहीं होता है।

✈︎उदहारण -

भूल + अक्कड़  :भुलक्कड़

Similar questions