History, asked by adityaguptaekma20200, 4 months ago



उपसर्ग और प्रत्यय में क्या अंतर है? उदाहरण सहित लिखें।​

Answers

Answered by tahrim56
6

Answer:

वैसा अक्षर या शब्द जो किसी शब्द के आगे लगकर उसका अर्थ बदल दे उसे उपसर्ग कहा जाता है। जैसे- अनु+पात, अभि+मान अनु+रोध इत्यादि। जोड़ चिन्ह के पहले वाले जितने भी शब्द हैं सभीउपसर्ग हैं जोड़ के बाद वाले मूल शब्द हैं। वैसा अक्षर या शब्द जो किसी शब्द के पीछे लग कर उसका अर्थ बदल दे उसे प्रत्यय कहते हैं।

Answered by Anonymous
6

\bold\red{Difference\:between\:UPSARG\:&\:PRAYTAY}

उपसर्ग - ऐसे शब्दांश जिसके पहले में लग कर शब्द में बदलाव लाते है , उसे उपसर्ग कहते है ।

जैसे - अन + पढ़ = अनपढ़

प्रत्यय - ऐसे शब्दांश जिसके अंत में लग कर शब्द में बदलाव लाते है , उसे प्रत्यय कहते है ।

जैसे - पढ़ + आई = पढ़ाई

Similar questions