Hindi, asked by annapurnamishra3, 8 months ago

उपसर्ग से क्या तात्पर्य है। हिन्दी के किन्ही
दो upsarg से दो- दो शब्द बनाए।​

Answers

Answered by chinmayvarshney168
2

Answer:

ओओओओओओओओओके

ओके

ओके

ok

Answered by pragyan07sl
0

Answer:

उपसर्ग शब्द- ‘उप’ उपसर्ग एवं ‘सर्ग’ शब्द के संयोग से बना है।

Explanation:

  • शब्दों के पहले जुड़कर शब्दों के अर्थ में विशेषता लाने वाले शब्दांश को ‘उपसर्ग’ कहते हैं।
  • उपसर्गों का अलग से अर्थात् स्वतंत्र रूप में  कोई विशेष महत्त्व नहीं होता।
  • उपसर्ग की तीन तात्पर्य/ विशेषताएं होती हैं:-

(1) उपसर्ग शब्द निर्माण में बड़ा ही सहायक होता है ।

(2) शब्द के अर्थ में नई विशेषता लाना ।

जैसे – प्र + बल = प्रबल, अनु + मान =अनुमान |

(3) शब्द के अर्थ को उलट देना ।      

जैसे- अ + सत्य = असत्य,

अप + यश = अपयश |

(4) शब्द के अर्थ में कोई खास परिवर्तन न करके मुलार्थ के इर्द-गिर्द अर्थ प्रदान करना ।

जैसे- वि + शुद्ध = विशुद्ध,

परि + भ्रमण = परिभ्रमण

दो उपसर्ग से दो- दो शब्द :

(1) प्र उपसर्ग (चोट करना)- प्र  + हार = प्रहार

(2) अनु (पीछे, समान)-  अनुकरण, अनुराग, अनुज, अनुगमन।

(3) स, सु (अच्छा, उत्तम)-  सरल, सरस, सुगम, सुकन्या, सुफल।

#SPJ2

Similar questions