Hindi, asked by Ankit3536, 2 months ago

उपसर्ग , समास, प्रत्यय वाले 15‐ 15 शब्दों की सूची​

Answers

Answered by anybodysomebody
1

Answer:

उपसर्ग ( Upsarg )

उपसर्ग – जो शब्दांश किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द का निर्माण करते हैं, वे शब्द उपसर्ग कहलाते हैं।

जैसे – दूर्+ गुण = दुर्गुण

निर्+ बल = निर्बल

सु+ पथ = सुपथ

उपसर्ग के प्रकार

1. संस्कृत के उपसर्ग

2. हिंदी के उपसर्ग

3. उर्दू – फारसी के उपसर्ग

4. संस्कृत अव्यय (उपसर्गों के रूप में)

1. संस्कृत के उपसर्ग –

‘ अति ‘ उपसर्ग

अति + अधिक= अत्यधिक

अति + रिक्त= अतिरिक्त

‘ स्व ‘ उपसर्ग

स्व + तंत्र= स्वतंत्र

स्व + राज= स्वराज

2. हिंदी के उपसर्ग –

‘ अध ‘ उपसर्ग –

अध + खिला= अधखिला

अध + जल = अधजल

‘ उन ‘ उपसर्ग –

उन + सठ = उनसठ

उन + तीस= उनतीस

‘ पर ‘ उपसर्ग –

पर + लोक = परलोक

पर + उपकार = परोपकार

3. उर्दू फारसी के उपसर्ग –

‘ कम ‘ उपसर्ग –

कम + उम्र = कमउम्र

कम + अक्ल = कमअक्ल

‘ खुश ‘ उपसर्ग –

खुश + नसीब = खुशनसीब

खुश + बू = खुशबू

‘ बे ‘ उपसर्ग –

बे + खबर= बेखबर

बे + ईमान = बेईमान

4. संस्कृत अव्यय (उपसर्ग रूप में) –

‘ अन् ‘ उपसर्ग –

अन् + आस्था = अनास्था

अन् + आदर = अनादर

‘ पुनर् ‘ उपसर्ग –

पुनर + जन्म = पुनर्जन्म

पुनर + मिलन = पुनर्मिलन

प्रत्यय (Pratyay)

जो शब्दांश किसी शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं, वे प्रत्यय कहलाते हैं ।

जैसे – लघु + ता = लघुता

फल + वाला = फलवाला

प्रत्यय के भेद

प्रत्यय के दो भेद होते हैं-

1. कृत् प्रत्यय

2. तद्धित प्रत्यय

1. कृत् प्रत्यय –

क्रिया के साथ लगने वाले प्रत्यय कृत प्रत्यय कहलाते हैं ।

कृत् प्रत्येक के मेल से बने शब्दों को कृदंत शब्द कहते हैं ।

जैसे – लिख + आवट = लिखावट

थक + आन = थकान

बोल + ई = बोली

2. तद्धित प्रत्यय –

जो प्रत्यय संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण या अव्यय के अंत में जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं, उन्हें तद्धित प्रत्यय कहते हैं।

जैसे –

1. सुं दर + ता = सुंदरता

2. सोना + आर =सुनार

1. संस्कृत के प्रत्यय –

‘ आलु ‘ प्रत्यय –

कृपा + आलु = कृपालु

श्रद्धा + आलु = श्रद्धालु

‘ इक ‘ प्रत्यय –

समाज + इक = सामाजिक

इतिहास+ इक = ऐतिहासिक

‘ इत ‘ प्रत्यय –

आनंद + इत = आनंदित

अंक + इत =अंकित

2. हिंदी के प्रत्यय –

‘ आई ‘ प्रत्यय –

लड़ + आई = लड़ाई

भला + आई = भलाई

‘ आऊ ‘ प्रत्यय –

कम + आऊ = कमाऊ

खा + आऊ = खाऊ

‘ आकू ‘ प्रत्यय –

पढ़ + आकू = पढ़ाकू

लड़ + आकू = लड़ाकू

3. उर्दू के प्रत्यय –

‘ ईन ‘ प्रत्यय –

रंग + ईन = रंगीन

नमक + ईन = नमकीन

‘ बाज ‘ प्रत्यय –

कबूतर + बाज = कबूतरबाज

धोखा + बाज = धोखेबाज

दो प्रत्ययों का एक साथ प्रयोग

दो उपसर्गों का एक साथ प्रयोग

उपसर्ग और का एक साथ प्रयोग

Explanation:

hope it will be helpful to you

pls mark me as brinilist

Similar questions