Hindi, asked by anthonygyaan, 1 month ago

उपसर्ग तथा मूल शब्द अलग-अलग करके लिखे- अनुपस्थित, अनमोल, पर्यावरण, अधपका, अनुपस्थित, अनमोल, पर्यावरण, अधपका, अतिधिक, अनमोल​

Answers

Answered by kalpanaa743
2

Answer:

अन् + उपस्थिति ।

अन्+ मोल।

पर्या + वरण ।

अध + पका ।

अति + अधिक ।

Explanation:

hope it will help you

Answered by sanjanaagrahari611
1

उपसर्ग:-उपसर्ग किसी शब्द के पहले लगकर एक नया शब्द बनाते हैं।

उपसर्ग के भी कुछ खास नियम होते है,जैसे:-उपसर्ग शब्द के बाद जो शब्द जोडा जाता हैं, उसका सार्थक अर्थ होना चाहिए।

कुछ भी शब्द जोड़ने से उपसर्ग गलत होगा।

उदाहरण के लिए:-'आ'उपसर्ग से शब्द बनाना है,तो

आ+वास=आवास

आ+काश=आकाश

यह दोनों शब्द, वास,काश का सार्थक अर्थ हैं।,वास का अर्थ होता है -रहना और काश का अर्थ होता हैं-,अगर।

आ+दत=आदत में 'दत'का कोई सार्थक अर्थ नहीं है।

कहने का अभिप्राय यह है कि उपसर्ग शब्द के बाद में जो भी शब्द लिखें, उसका सार्थक अर्थ होना चाहिए।

हिन्दी के उपसर्ग :-अ , अध ,उन, कु, दु, नि,

Similar questions