Hindi, asked by yashbhavsar2006, 1 month ago

उपसर्ग तथा प्रत्यय युक्त शब्द बनाकर लिखिए
१)ह्वदय
२)सफल
३)चंचल
४)डर

Attachments:

Answers

Answered by rameshrajput16h
1

Answer:

उपसर्गों का प्रयोग नए शब्दों की रचना के लिए किया जाता है। नए शब्द बनाने के लिए मूल शब्दों के आरंभ में या उनके आगे कुछ शब्दांशों को जोड़ दिया जाता है। इससे मूल शब्द के अर्थ में बदलाव आ जाता है। ऐसे ही शब्दांशों को उपसर्ग कहते हैं।

परिभाषा :

भाषा के वे अर्थवान छोटे-छोटे खंड जो शब्दों में आगे जुड़कर नए शब्द बनाते हैं और उनके अर्थ में बदलाव लाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं।

उदाहरण –

CBSE Class 9 Hindi A व्याकरण उपसर्ग 1

यहाँ ‘प्र’, ‘आ’, ‘अधि’, ‘अनु’ उपसर्ग हैं।

मूल शब्दों के साथ उपसर्ग का प्रयोग करने से –

Answered by bhatiamona
0

दिए गए शब्दों के उपसर्ग और प्रत्यय युक्त शब्द इस प्रकार होंगे :

१) हृदय

उपसर्ग युक्त शब्द : सहृदय

प्रत्यय युक्त शब्द : हृदयघात

२) सफल

उपसर्ग युक्त शब्द : असफल

प्रत्यय युक्त शब्द : सफलता

३) चंचल

उपसर्ग युक्त शब्द : निःचंचल

प्रत्यय युक्त शब्द : चंचलता

४) डर

उपसर्ग युक्त शब्द : निडर

प्रत्यय युक्त शब्द : डरपोक

व्याख्या

उपसर्ग किसी शब्द के प्रारंभ में रखने वाले शब्दांश होते हैं जो विशेषण का कार्य करते हैं। प्रत्यय किसी शब्द के आखिर में लगने वाले शब्दांश होते हैं जो उस शब्द को एक विस्तार देते हैं।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/21702572

खुशमिजाज शब्द में उपसर्ग और मूल शब्द है​?

https://brainly.in/question/55588515

Prabhat pad mein kaun sa upsarg hai

प्रभात पद में कौन सा उपसर्ग है?

Similar questions