उपसर्ग व प्रत्यय की परीभाषा
Answers
Answered by
2
उपसर्ग
जो शब्दांश किसी शब्द के पहले जोड़कर उसके अर्थ को बदल देते हैं उसे उपसर्ग कहते हैं।
प्रत्यय
जो शब्दांश किसी शब्द के अंत में जोड़कर उसके अर्थ को बदल देते हैं उसे प्रत्यय कहते हैं।
Answered by
1
Answer:
उपसर्ग:-
जो शब्दांश किसी शब्द के आगे जुड़कर उस शब्द का अर्थ बदल दें, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। उदाहरण:-
(i) परा + जय = पराजय
(ii) अनु + भव = अनुभव
पहले में ‘परा’ और दूसरे में ‘अनु’ उपसर्ग हैं।
प्रत्यय:-
जो शब्दांश किसी शब्द के पीछे लगकर उसका अर्थ बदल दें, उन्हें प्रत्यय कहते हैं। उदाहरण:-
(i) सब्ज़ी + वाला = सब्ज़ीवाला
(ii) परिश्रम + ई = परिश्रमी
पहले में ‘वाला’ और दूसरे में ‘ई’ प्रत्यय हैं।
Hope it helps
Please mark my answer as BRAINLIEST
Similar questions