Hindi, asked by dhirendrakushwah85, 7 months ago

उपसर्ग व प्रत्यय की परिभाषा लिखकर दस दस उधारण लिखो​

Answers

Answered by riddhimavarshney
9

Answer:

उपसर्ग वे शब्दांश होते है जो सार्थक शब्दों के पहले लगते है और उनके अर्थ में परिवर्तन ला देते है | उपसर्ग में चार भाषाओँ का योगदान है  -- 

1) संस्कृत के उपसर्ग 

2) हिंदी के उपसर्ग

3) उर्दू के उपसर्ग

 4) अंग्रेजी के उपसर्ग 

उदाहरण >>>>

उपसर्ग → अर्थ → उदाहरण

आ → तक , पूर्ण → आक्रमण , आहार , आजीवन 

अनु → पीछे → अनुकंपा , अनुमान , अनुराग 

कु → बुरा → कुरूप , कुपात्र , कुसंग 

अ → अभाव , निषेध → अलग , अजर , अमर

भर → पूरा → भरपेट , भरसक , भरपूर 

चौ → चार → चौकन्ना , चौराहा , चौपाई 

हर → सभी → हरएक , हरवक्त , हरहाल 

ना → नहीं → नालायक , नाखुश , नासमझ 

ला → बिना → लावारिस , लाजवाब , लाचार 

जनरल → मुख्य → जनरल सेक्रेटरी , जनरल मैनेजर 

सब → अधीन , नीचे → सबजज , सबकमेटी 

-----------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रत्यय वे शब्दांश होते है जो सार्थक शब्दों के अंत में लगते है और उनके अर्थ में परिवर्तन ला देते है | प्रत्यय दो प्रकार के होते है --

1) कृत (कृदंत) प्रत्यय 

2) तद्धित प्रत्यय 

उदाहरण >>>>

प्रत्यय → शब्द रूप 

वाला → लिखनेवाला , रखवाला 

आका → लड़ाका , धमाका 

ना → पालना , खाना

आ → झटका , झूला 

आप → विलाप , मिलाप 

ता → चलता , बहता , रमता 

ते ही → उठते ही , बोलते ही , जागते ही 

आर → सुनार , लुहार 

पा → बुढ़ापा , मुटापा

आल → ससुराल , ननिहाल

ई → कोठरी , टोकरी 

रा → दूसरा , तीसरा 

सा → लाल - सा , पीला - सा 

आ → मैला , भूखा 

वाला → दिल्लीवाला , बनारसवाले 

नी → शेरनी , पत्नी 

Answered by akankshay108
12

जो शब्द के आगे जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन लाएं उसे उपसर्ग कहते हैं

अ+विश्वास= अविश्वासी

अ-अन्याय

अ-अत्याचार

अधि-अधिनायक

आ-आगमन

उप-उपहार

कु-कुमाग

स-सजीव

जो शब्द के बाद में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन लाएं उसे प्रत्यय कहते हैं

ई-अविश्वासी

ता-सफलता

ता- दयालुता

Similar questions